भारत और स्‍लोवाक गणराज्‍य ने रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्‍ताक्षर किए

India and the Slovak Republic signed a memorandum of understanding for technical cooperation in the railway sector

प्रश्न-12 अगस्त, 2015 को भारत ने किस देश के साथ रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया?
(a) स्लोवाक गणराज्य
(b) रोमानिया
(c) इथियोपिया
(d) सोमालिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 अगस्त, 2015 को भारत सरकार के रेल मंत्रालय और स्लोवाक गणराज्य के परिवहन, निर्माण और क्षेत्रीय विकास मंत्रालय के मध्य रेलवे क्षेत्र में तकनीकी सहयोग हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • समझौता ज्ञापन में उल्लिखित संभावित सहयोग के क्षेत्र निम्नलिखित हैं-
  • बुनियादी ढाँचा निर्माण और प्रबंधन-स्टेशन का विकास और कार्यशाला का आधुनिकीकरण।
  • विशेष रूप से यात्रियों की सुविधाओं हेतु सूचना और संचार प्रौद्योगिकियां।
  • रेल के डिब्वे व इंजन (रोलिंग स्टॉक) का आधुनिकीकरण
  • संकेतन (Signaling) और दूरसंचार का आधुनिकीकरण
  • दोनों ही पक्षों के बीच आपसी सहमति वाला ऐसा कोई भी क्षेत्र जो इस समझौते के अंतर्गत आता हो।
  • गौरतलब है कि यह समझौता ज्ञापन दो वर्षों की अवधि के लिए वैध है और अगले दो वर्षों के लिए इसका स्वतः नवीनीकरण हो जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=125012
http://www.uniindia.com/india-slovak-republic-sign-mou-on-technical-cooperation-in-rail-sector/national/news/163484.html
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/india-and-slovak-republic-sign-mou-on-technical-cooperation-in-railway-115081301446_1.html