भारत और माली के मध्य समझौता

Cabinet approves MoU between India and Mali

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) और डायरेक्शन नेशनल डि इंडस्ट्रीज, माली गणराज्य के बीच किस हेतु एक समझौते को पूर्व-प्रभाव से मंजूरी प्रदान की गयी?
(a) कृषि
(b) मानकीकरण और अनुकूलता मूल्यांकन
(c) माली में भारतीय मानक ब्यूरो की इकाई की स्थापना
(d) प्रौद्योगिकी हस्तांतरण
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), भारत और डायरेक्शन नेशनल डि इंडस्ट्रीज, माली गणराज्य के बीच मानकीकरण और अनुकूलता मूल्यांकन हेतु एक समझौते को पूर्व-प्रभाव से मंजूरी प्रदान की गयी।
  • इस समझौते का लक्ष्य दोनों देशों के बीच निकट सहयोग कायम करना और एक ऐसी प्रणाली निर्मित करना है जिसके माध्यम से दोनों देशों में विशेषज्ञता और द्विपक्षीय व्यापार की साझेदारी को सरल बनाने के क्रम में मानकीकरण और अनुकूलता मूल्यांकन संबंधी क्रियाकलापों को मजबूत करने के अपने साक्षा लक्ष्य दिशा में समन्वित कार्य कर सकें।
  • माली (माली गणराज्य) पश्चिम अफ्रीका में स्थित एक स्थल-रूद्ध देश है।
  • इसकी राजधानी बमाको है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=64375
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=164470