भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड तथा यूरोपियन सिक्योरिटी एंड मार्केट अथॉरिटी के मध्य समझौता

Cabinet approves Signing of Memorandum of Understanding between Securities and Exchange Board of India and European Securities and Markets Authority

प्रश्न-भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) 1966
(b) 1991
(c) 1992
(d) 1993
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) और यूरोपियन सिक्योरिटीज एंड मार्केट अथॉरिटी (ESMA) के बीच आपसी सहयोग से संबंधित एक समझौते हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौते से यूरोपियन सिक्योरिटीज एंड मार्केट अथॉरिटी हेतु एक पूर्व शर्तानुसार भारत में भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड द्वारा स्थापित एवं पर्यवेक्षित केंद्रीय काउंटर पार्टियों को मान्यता देने के उद्देश्यों से सहयोग आधारित प्रबंध स्थापित किए जाने की उम्मीद है।
  • जिससे यूरोपीय संघ में स्थापित क्लियरिंग मेंबरों और व्यापारिक संस्थाओं के लिए मूल्यांकन संबंधी सेवा प्रदान की जा सके और ईएसएमए को मान्यता संबंधी शर्तों के साथ केंद्रीय काउंटर पार्टियों द्वारा संचालित निपटारे संबंधी निगरानी हेतु पर्याप्त उपकरण उपलब्ध हो।
  • भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) भारत में प्रतिभूति और वित्त का नियामक बोर्ड है।
  • इसकी स्थापना सेबी अधिनियम 1992 के तहत 12 अप्रैल, 1992 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है तथा क्रमशः नई दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई और अहमदाबाद में उत्तरी, पूर्वी, दक्षिणी व पश्चिमी क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=64374
http://pib.nic.in/mobile/mbErel.aspx?relid=164466