भारतीय महिला मुक्केबाजों के प्रथम विदेशी कोच का इस्तीफा

India's first foreign coach for women boxers resigns1

प्रश्न-हाल ही में भारतीय महिला मुक्केबाजों के प्रथम विदेशी कोच स्टेफाने कोट्टालोर्डा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वह किस देश से संबंधित हैं?
(a) फ्रांस
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) स्वीडन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय महिला मुक्केबाजों के लिए नियुक्त प्रथम विदेशी कोच स्टेफाने कोट्टालोर्डा (फ्रांस) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। (14 सितंबर, 2017)
  • उन्होंने राष्ट्रीय महासंघ में पेशेवर रवैये की कमी और वेतन भुगतान में देरी की शिकायत ई-मेल के माध्यम से करने के बाद पद छोड़ा।
  • स्टेफाने को मई, 2017 में इस पद पर नियुक्त किया गया था और उन्होंने अगस्त में ही पद संभाला था।
  • भारतीय पुरुष टीम के कोच सैंटियागो निएव तथा यूथ महिला मुक्केबाजों के कोच राफेल बर्गमास्को हैं।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/9068825_India-s-first-foreign-coach-for-women-boxers-resigns.html
http://www.espn.in/boxing/story/_/id/20703332/payment-delays-lack-professionalism-forces-stephane-cottalorda-resign-indian-women-boxing-coach
http://www.jagran.com/other-sports/headlines-india-first-foreign-coach-for-women-boxers-resigns-over-lack-of-professionalism-16713266.html