भारत को राष्ट्रमंडल (युवा, जूनियर, सीनियर) भारोत्तोलन चैंपियनशिप की मेजबानी

India to host 2019 Commonwealth Weightlifting Championships

प्रश्न-हाल ही में भारत को राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप के किस संस्करण की मेजबानी सौंपी गई?
(a) 2018
(b) 2019
(c) 2020
(d) 2021
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारत, राष्ट्रमंडल (युवा, जूनियर, सीनियर) भारोत्तोलन चैंपियनशिप, 2019 की मेजबानी करेगा।
  • यह निर्णय राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन संघ (CWF) की कार्यकारी बोर्ड की बैठक में (गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया) लिया गया। (6 सितंबर, 2017)
  • इसका वर्ष 2017 का संस्करण गोल्ड कोस्ट, ऑस्ट्रेलिया में ही संपन्न हुआ। (3-9 सितंबर, 2017)
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन गोल्ड कोस्ट में ही किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/current-affairs/india-to-host-2019-commonwealth-weightlifting-championships-117090600613_1.html
http://www.prabhasakshi.com/news/sports/india-to-host-commonwealth-weightlifting-championships-in-2019/30691.html
http://www.indiatimes.com/sports/junior-lifters-shine-for-india-by-setting-34-new-records-at-the-commonwealth-weightlifting-championships-329473.html