इंडियन जूनियर प्रीमियर टी-20 लीग, 2017

iPL JUNIOR PREMIER T-20 LEAUGE,2017

प्रश्न-19-29 सितंबर, 2017 के मध्य दुबई में आयोजित होने वाले प्रथम इंडियन जूनियर प्रीमियर लीग (IJPL) का ब्रांड एंबेसेडर कौन है?
(a) सुरेश रैना
(b) युवराज सिंह
(c) गौतम गंभीर
(d) वीरेन्द्र सहवाग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • इंडियन जूनियर प्रीमियर टी-20 लीग (IJPL) के प्रथम संस्करण की ट्रॉफी नई दिल्ली में लांच की गई। (31 अगस्त, 2017)
  • इसका आयोजन 19 से 29 सितंबर, 2017 के मध्य दुबई के स्टेट ऑफ द आर्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।
  • BCCI द्वारा इस लीग को मान्यता प्राप्त नहीं है।
  • इसके प्रवर्तकों में ग्रेस इंडिया स्पोर्ट्स के डॉ. दिनेश कुमार (IJPL- प्रबंध निदेशक) उद्यमी जवाहर गुप्ता (IJPL-निदेशक), फिटनेस वर्ल्ड के उपाध्यक्ष रवि तिवारी (IJPL-निदेशक) और फिटनेस वर्ल्ड के निदेशक सम्पत राय (IJPL-सीओओ) शामिल हैं।
  • क्रिकेटर गौतम गंभीर इस लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं।
  • वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, द. अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स एवं भारत के पारस डोगरा और रिषि धवन लीग के सलाहकार (Mentors) हैं।
  • लीग में 16 राज्यों के 23 शहरों से 240 युवाओं का चयन किया गया है।
  • टूर्नामेंट विजेता को 21 लाख रुपये तथा उपविजेता को 11 लाख रुपये पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
  • ‘मैन ऑफ द टूर्नामेंट’ को इंग्लैंड में होने वाली माइनर काउंटी में खेलने का अवसर मिलेगा।
  • IJPL की 16 टीमें- दिल्ली डैशर्स, हरियाणा हरिकेंस, यूपी हीरोज, पंजाब असम रेंजर्स, कोलकाता स्ट्राइकर्स, गुजरात ग्रेट्स, मुंबई मास्टर्स, पुणे पैंथर्स, हैदराबाद हॉक्स, चेन्नई चैंप्स और बंगलुरू स्टार्स।

संबंधित लिंक
http://www.ijplth.com/arbaaz-khan-rajeev-khandelwal-unveil-ijpl-trophy/http://www.ijplth.com/arbaaz-khan-rajeev-khandelwal-unveil-ijpl-trophy/V
http://www.ijplth.com/blog-large/http://www.ijplth.com/blog-large/http://www.ijplth.com/blog-large/
http://www.ijplth.com/arbaaz-khan-rajeev-khandelwal-unveil-ijpl-trophy/