बोटैनिकल गार्डन एवं योग केंद्र की स्थापना

BOTANICLE GARDEN AND YOGA CENTRE AT BHEEMRAV AMBEDKR UNIVERSITY UP
प्रश्न-20 अगस्त, 2019 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा प्रदेश में स्थित किस केंद्रीय विश्वविद्यालय में बोटैनिकल गार्डन एवं योग केंद्र की स्थापना हेतु धनराशि स्वीकृत की गई है?
(a) अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
(b) डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय
(c) इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(d) बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 20 अगस्त, 2019 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में बोटैनिकल गार्डन एवं योग केंद्र की स्थापना हेतु धनराशि स्वीकृत की गई।
  • बोटैनिकल गार्डन हेतु 1 करोड़ रुपये और योग केंद्र की स्थापना हेतु 25 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
  • इस धनराशि हेतु उच्च शिक्षा विभाग के विभागीय बजट में नए मद का प्राविधान किया जाना आवश्यक है।
  • उल्लेखनीय है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है।
  • केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले विश्वविद्यालयों को राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की धनराशि स्वीकृत किया जाना प्राविधानित नहीं है।
  • इसलिए सरकार ने इस धनराशि को स्वीकृत करने के लिए आय-व्ययक में केंद्र सरकार के नियंत्रण वाले विश्वविद्यालयों को कार्य विशेष के लिए नया मद आवंटित करने एवं उक्त मद में वांछित धनराशि की व्यवस्था कराये जाने का निर्णय किया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/CabinetDecisionfile/acd68b580a7d0c39953761901711dd69.pdf