उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना

UP COR ROAD NETWORK DEVELOPMENT PROJECT
प्रश्न-उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना हेतु विश्व बैंक द्वारा ऋण के रूप में कितनी राशि प्राप्त होगी?
(a) 250 मिलियन अमेरिका डॉलर
(b) 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 20 अगस्त, 2019 को संपन्न उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना के रोड सेफ्टी घटक के अंतर्गत परिवहन विभाग, गृह (पुलिस) विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस परियोजना के रोड सेफ्टी घटक के अंतर्गत परिवहन विभाग, गृह विभाग और लोक निर्माण विभाग द्वारा विश्व बैंक द्वारा प्रदत्त ऋण से कराए जाने वाले प्रस्तावित कार्यों की कुल लागत राशि 46.72 मिलियन अमेरिकी डॉलर (303.68 करोड़ रुपये) है।
  • उत्तर प्रदेश कोर रोड नेटवर्क डेवलपमेंट परियोजना की कुल लागत राशि 570 मिलियन अमेरिकी डॉलर है।
  • इस परियोजना हेतु विश्व बैंक से 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर राशि ऋण के रूप में प्राप्त होगी और शेष व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://information.up.nic.in/attachments/CabinetDecisionfile/acd68b580a7d0c39953761901711dd69.pdf