भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 5वीं बैठक, 2019

5th Meeting of India-Nepal Joint Commission held in Kathmandu
प्रश्न-21-22 अगस्त, 2019 के मध्य भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 5वीं बैठक, 2019 कहां संपन्न हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) पटना
(c) काठमांडू
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 21-22 अगस्त, 2019 के मध्य भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 5वीं बैठक (5th Meeting of india-Nepal Joint Commission), 2019 काठमांडू (नेपाल) में संपन्न हुई।
  • विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार गेंवाली के साथ इस बैठक की सह-अध्यक्षता की।
  • इस बैठक के दौरान भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) और नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग (DFTQC) के मध्य खाद्य सुरक्षा और मानकों पर समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
  • ज्ञातव्य है कि भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की स्थापना जून, 1987 में हुई थी।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://ddnews.gov.in/national/5th-meeting-india-nepal-joint-commission-held-kathmandu

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=370322

https://www.indiatoday.in/india/story/external-affairs-minister-s-jaishankar-calls-on-nepal-pm-1590017-2019-08-21