बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

First BAI lifetime achievement award to be presented to Prakash Padukone

प्रश्न-हाल ही में भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने पहली बार किस पूर्व बैंडमिंटन खिलाड़ी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की है?
(a) प्रकाश पादुकोण
(b) अपर्णा पोपट
(c) पुलेला गोपीचंद
(d) अभिन्न श्याम गुप्ता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने पूर्व भारतीय दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करने की घोषणा की। (11 सितंबर, 2017)
  • BAI द्वारा पहली बार यह अवॉर्ड दिया जा रहा है।
  • इसकी घोषणा BAI अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने BWE विश्व सीनियर चैंपियनशिप के उद्घाटन अवसर पर की।
  • इस पुरस्कार के तहत उन्हें प्रशस्ति पत्र तथा 10 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी।
  • प्रकाश पादुकोण को खेलों में योगदान हेतु वर्ष 1972 में अर्जुन पुरस्कार तथा वर्ष 1982 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

संबंधित लिंक
http://ddnews.gov.in/sports/first-bai-lifetime-achievement-award-be-presented-prakash-padukone
http://www.thehindu.com/sport/other-sports/badminton-association-of-india-honour-for-prakash-padukone/article19663632.ece
https://en.wikipedia.org/wiki/Prakash_Padukone