बैंक ऑफ बड़ौदा और गुजरात सरकार के बीच समझौता

Bank of Baroda inks MoU with Gujarat govt to provide MSME loans
प्रश्न-हाल ही में ‘बैंक ऑफ बड़ौदा’ और गुजरात सरकार के बीच समझौता हुआ है-
(a) MSMEs को लोन उपलब्ध करवाने हेतु
(b) गुजरात के भारी उद्योगों को लोन उपलब्ध कराने हेतु
(c) गुजरात के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के वित्तीयन हेतु
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 20 दिसंबर, 2019 को बैंक ऑफ बड़ौदा ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया।
  • यह समझौता गुजरात सिंगल विंडो क्लियरेंस एक्ट, 2017 के तहत MSMEs को लोन उपलब्ध करवाने हेतु किया गया है।
  • गुजरात और MSME क्षेत्रक
  • बंबई के पूर्ववर्ती राज्य के विभाजन के बाद 1 मई, 1960 को गुजरात राज्य अस्तित्व में आया था।
  • अभ्युदय के समय राज्य की आबादी मात्र 20 मिलियन एवं जीडीपी केवल 1.6 बिलियन डॉलर थी।
  • जो वर्तमान में बढ़कर क्रमशः 60 मिलियन एवं 151 बिलियन डॉलर हो गई है, जिसमें MSME क्षेत्र का भी योगदान शामिल है।
  • अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, भरूच, जामनगर, भावनगर और वलसाड राज्य के प्रमुख बहु-उत्पाद MSMEs क्लस्टर हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://knnindia.co.in/news/newsdetails/state/bank-of-baroda-inks-mou-with-gujarat-govt-to-provide-msme-loans

https://knnindia.co.in/news/newsdetails/state/bank-of-baroda-inks-mou-with-gujarat-govt-to-provide-msme-loans