अग्निकांड पीड़ितों की सांख्यिकी : भारत की स्थिति

every 5th fire death in world is in india
प्रश्न-अग्निकांड पीड़ितों की सांख्यिकी प्रदर्शित करने वाली एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में भारत में जनहानियों (Casualties) की संख्या है?
(a) 24,000
(b) 22,000
(c) 20,000
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में ‘BMJ इंजरी प्रिवेंशन जरनल’ में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2017 में दुनियाभर में अग्निकांड की 9 मिलियन घटनाओं में 1.2 लाख जन-हानियां (Casualties) हुईं।
  • जबकि भारत में 1.6 मिलियन अग्निकांड की घटनाओं में 27,027 लोगों की मौतें हुईं।
  • इस रिपोर्ट में 195 देशों के आंकड़ों को शामिल किया गया है।
  • भारत में मृतकों की संख्या चीन के मुकाबले ढाई गुना अधिक रही, जहां वर्ष 2017 में आग लगने की वजह से 10,836 लोगों की मौत हुई।
  • वैश्विक स्तर पर अग्निकांड जन-हानियों में आधा हिस्सा केवल भारत, पाकिस्तान समेत 7 देशों का है।
  • रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक स्तर पर अग्निकांड की घटनाओं के बड़े भुक्तभोगियों में 5 वर्ष से कम के बच्चे और 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग शामिल हैं।
  • भारत में अग्निकांड पीड़ितों की मौत का आंकड़ा बढ़ने का एक कारण स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी भी है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.google.com/search?q=every+5th+fire+death+in+world+is+in+india&oq=Every+5th+fire+death+in+world+is+in+India&aqs=chrome.0.0j69i60.10502j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8