निर्भया फंड : 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओ को मंजूरी

Govt has approved projects worth Rs 7000 cr under Nirbhaya fund
प्रश्न-हाल ही में ‘निर्भया फंड’ के तहत 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान किया है-
(a) महिला और बाल विकास मंत्रालय ने
(b) गृह मंत्रालय ने
(c) वित्त मंत्रालय ने
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 20 दिसंबर, 2019 को ‘महिला और बाल विकास मंत्रालय’ ने ‘निर्भया फंड’ के तहत 7000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान किए जाने की घोषणा किया।
  • इन योजनाओं में 1023 ‘फास्ट ट्रैक कोर्ट’ भी शामिल हैं।
  • पृष्ठभूमि
  • दिल्ली के चर्चित निर्भया बलात्कार मामले में भुक्तभोगी को एक श्रद्धांजलि के रूप में फरवरी, 2013 में 1000 करोड़ रुपये की राशि से ‘निर्भया फंड’ बनाए जाने की तत्कालीन केंद्र सरकार ने घोषणा की थी।
  • इसका उद्देश्य फंड राशि से नारी उत्थान और सुरक्षा को बढ़ावा देना है।

लेखक-पंकज कुमार पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/projects-worth-rs-7-000-okayed-under-nirbhaya-fund-119122001435_1.html

https://newscanvass.com/govt-approves-projects-worth-rs-7000-cr-under-nirbhaya-fund/