देशी इस्पात उत्पादन में लगातार दूसरे महीने गिरावट : विश्व इस्पात संघ की रिपोर्ट

November 2019 crude steel production
प्रश्न-नवंबर, 2019 में देश में कच्चे इस्पात का उत्पादन 2.8 प्रतिशत घटकर हो गया है-
(a) 60.55 लाख टन
(b) 68.90 लाख टन
(c) 76.80 लाख टन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में प्रकाशित ‘विश्व इस्पात संघ’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत  में लगातार दूसरे महीने कच्चे इस्पात का उत्पादन घट गया है।
  • नवंबर, 2019 में यह 2.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8.934 मिलियन टन के स्तर पर रहा।
  • जबकि नवंबर, 2018 में देशी कच्चे इस्पात का उत्पादन 9.192 मिलियन टन था।
  • विश्व इस्पात संघ (वर्ल्ड स्टील) के अनुसार, अक्टूबर, 2019 में कच्चे स्पात का उत्पादन 3.4 प्रतिशत गिरकर 9.089 मिलियन टन पर था।
  • वैश्विक स्तर पर इस्पात उत्पादन में नवंबर, 2019 में एक प्रतिशत की कमी आई और यह 147.791 मिलियन टन दर्ज किया गया।
  • ध्यातव्य है कि नवंबर, 2018 में वैश्विक स्टील उत्पादन 149.356 मिलियन टन दर्ज किया गया था।
  • अन्य देशों का उत्पादन :
  • वर्ल्डस्टील के अनुसार, भारत और विश्व के उत्पादन में जहां गिावट दर्ज की गई, वहीं चीन का उत्पादन नवंबर, 2019 में 80.287 मिलियन टन तक बढ़ा।
  • जो कि नवंबर, 2018 में 77.213 मिलियन टन की तुलना में 4 प्रतिशत की वृद्धि है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.worldsteel.org/media-centre/press-releases/2019/November-2019-crude-steel-production.html

https://economictimes.indiatimes.com/industry/indl-goods/svs/steel/indias-steel-output-falls-for-second-straight-month-declines-2-8-to-8-93-mt-in-nov-report/articleshow/72924249.cms