बेल्जियम गुजरात इंटरनेशनल टेक-सिटी

Belgium opens honorary consulate in GIFT City

प्रश्न-हाल ही में बेल्जियम ने किस राज्य में अपना मानद वाणिज्य दूतावास खोला है?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) गुजरात
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल, 2017 को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार के बेल्जियम ने गुजरात इंटरनेशनल टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में एक मानद वाणिज्य दूतावास खोला।
  • इस दूवातास का उद्घाटन बेल्जियम के विदेश व्यापार सचिव पीटर डे क्रेम द्वारा किया गया।
  • इससे पूर्व नई दिल्ली में बेल्जियम दूतावास, मुंबई और चेन्नई में दो वाणिज्य दूतावास और कोलकाता में एक मानद वाणिज्य दूतावास स्थापित है।
  • हरि शंकरन को गुजरात राज्य के लिए बेल्जियम राज्य का मानद वाणिज्य-दूत (Consul) नियुक्त किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि हरि शंकरन इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindubusinessline.com/news/national/belgium-opens-honorary-consulate-in-gift-city/article9664992.ece
http://indiatoday.intoday.in/story/belgium-first-nation-to-open-consulate-office-at-gift-city/1/938914.html