न्यायमूर्ति सुबल वैद्य

Former Judge Subal Vaidya took office as Lokayukta of Tripura

प्रश्न-हाल ही में न्यायमूर्ति सुबल वैद्य ने किस राज्य के नए लोकायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया?
(a) उत्तराखंड
(b) मध्य प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) त्रिपुरा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 अप्रैल, 2017 को न्यायमूर्ति सुबल वैद्य त्रिपुरा के नए लोकायुक्त के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
  • राजभवन में एक समारोह में त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • इस पद पर उन्होंने न्यायमूर्ति प्रदीप कुमार सरकार का स्थान लिया।
  • उल्लेखनीय है कि न्यायमूर्ति सुबल वैद्य अगरतला कोलकाता एवं आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालयों के पूर्व न्यायाधीश रह चुके हैं।
  • ज्ञातव्य है कि त्रिपुरा सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों से निपटने के लिए त्रिपुरा लोकायुक्त अधिनियम, 2008 में बनाया था।

संबंधित लिंक
http://www.india.com/news/agencies/new-tripura-lokayukta-assumes-office-2075313/
http://www.business-standard.com/article/news-ians/new-tripura-lokayukta-assumes-office-117042700579_1.html
http://liveindia.live/business/tripuras-new-lokayukta-takes-charge/160789.html