माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज फेसिलिटेशन काउंसिल पोर्टल और माईएमएसएमई मोबाइल ऐप का शुभारंभ

Venkaiah Naidu Launches Micro and Small Enterprise Facilitation Council (MSEFC) Portal and MyMSME Mobile App

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री एम. वेंकैया नायडू द्वारा माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज फेसिलिटेशन काउंसिल पोर्टल और माईएमएसएमई (MYMSME) मोबाइल ऍप का शुभारंभ राष्ट्रीय बोर्ड की किस बैठक के दौरान किया गया?
(a) 12वीं
(b) 13वीं
(c) 14वीं
(d) 15वीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 अप्रैल 2017, को केंद्रीय शहरी विकास, आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन, सूचना एवं प्रसारण मंत्री एवं वेंकैया नायडू ने माइक्रो एंड स्मॉल एंटरप्राइजेज फेसिलिटेशन काउंसिल (MSEFC) पोर्टल और माई एमएसएमई (MYMSME) मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया।
  • इसका शुभारंभ राष्ट्रीय बोर्ड की 15वीं बैठक के दौरान किया गया।
  • यह पोर्टल (http://msefc.msme.gov.in) एमएसएमईडी अधिनियम, 2006 के विलंबित भुगतान के प्रावधानों को लागू करने में मदद करेगा।
  • इसके अलावा यह बिलंबित मामलों के निगरानी में भी सहायक करेगा।
  • इसके अलावा यह विलंबित भुगतान के मालों की निगरानी में भी सहायता करेगा।
  • इस पोर्टल पर सूक्ष्म और लघु उद्यमी विलंबित भुगतान संबंधी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कर सकते हैं।
  • माईएमएसएमई पर एमएसएमई मंत्रालय द्वारा लागू सभी योजनाओं के विषय में जानकारी उपलब्ध है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161333
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60655
https://twitter.com/MVenkaiahNaidu/status/857504793979387904