भारत और साइप्रस के मध्य कार्य योजना वर्ष 2017-18 पर हस्ताक्षर

India & Cyprus sign Work Plan for 2017–18 in the Agriculture Sector

प्रश्न-हाल ही में भारत और साइप्रस के कृषि मंत्रियों ने किस क्षेत्र में सहयोग हेतु पूर्व में हुए समाझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना पर वर्ष 2017-18 हेतु हस्ताक्षर किए?
(a) पर्यटन
(b) कृषि
(c) सूचना एवं प्रौद्योगिकी
(d) कर अपवचंन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 अप्रैल, 2017 को भारत और साइप्रस के कृषि मंत्रियों ने कृषि क्षेत्र में सहयोग हेतु पूर्व में हुए समझौता ज्ञापन के कार्यान्वयन के लिए कार्ययोजना वर्ष 2017-18 पर हस्ताक्षर किए।
  • यह हस्ताक्षर नई दिल्ली में दोनों देशों के कृषि मंत्रियों की द्विपक्षीय बैठक के दौरान किया गया।
  • इस समझौता पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह और साइप्रस के कृषि, ग्रामीण विकास तथा पर्यावरण मंत्री निकोस कौयलिस ने हस्ताक्षर किया।
  • इस कार्ययोजना में सूचना का आदान-प्रदान दोनों देशों के विभिन्न संस्थानों में विशिष्ट क्षेत्रों में कार्यरत वैज्ञानिकों/विशेषज्ञों के लिए प्रशिक्षण/विचार-विनमय कार्यक्रम शामिल है।
  • इसके अलावा इस कार्य योजना में जर्म प्लाज्मा एवं प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान तथा निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ावा देने आदि हेतु संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं के संचालन, संयुक्त कार्यशाला एवं सम्मेलन के आयोजन जैसे क्षेत्र भी शामिल किए गए हैं।
  • उल्लेखनीय है कि भारत सरकार लक्ष्य वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60657
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161344
https://twitter.com/RadhamohanBJP/status/857526087101722626