थिंगयान जल महोत्सव

Myanmar 285 killed 1073 injured during Thingyan water festival

प्रश्न-थिंगयान जल महोत्सव का आयोजन किस देश में किया जाता है?
(a)भारत
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) म्यांमार
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 से 16 अप्रैल के मध्य म्यांमार में चार दिवसीय थिंगयान जल महोत्सव का आयोजन किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि नववर्ष के स्वागत में म्यांमार के अलग-अलग शहरों में इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है।
  • इस पारंपरिक महोत्सव में लोग एक-दूसरे पर पानी की बौछार करते है। जिसमें लगभग म्यांमार के सभी लोग भाग लेते हैं।
  • विगत कुछ वर्षों से इस महोत्सव के दौरान दुर्घटनाएं हो रही हैं।
  • इस वर्ष इस महोत्सव में 285 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 1073 लोग घायल हुए। इस वर्ष मृतकों की संख्या विगत वर्ष से अधिक हैं। 272 लोगों की मृत्यु वर्ष 2016 में इस महोत्सव के दौरान हुई थी।
  • उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव के दौरान हत्या, कार दुर्घटना, मादक पदार्थों के इस्तेमाल, चोरी, हथियार रखने आदि के 1200 मामले भी दर्ज हुए हैं।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/myanmar-water-festival-deaths-crime/1/931554.html
http://www.officeholidays.com/countries/myanmar/
http://www.inkhabar.com/world/40074-285-people-die-in-myanmar-water-festival
http://news.xinhuanet.com/english/2017-04/18/c_136217247.htm