रिलांयस इंडस्ट्रीज (आरआईएल): देश की सबसे मूल्यवान कंपनी

RIL tops TCS to become most valued listed co in India

प्रश्न-18 अप्रैल, 2017 को इंट्रा-डे ट्रेडिंग में मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) के संदर्भ में आर आई एल किस कंपनी को पछाकर देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी?
(a) टाटा स्टील
(b) टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस)
(c) विप्रो
(d) इंफोसिस
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 अप्रैल 2017 को रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) इंट्रा-डे ट्रेडिंग में मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) के संदीर्भ में भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गयी।
  • आरआईएल ने टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पीछे किया।
  • 17 अप्रैल को शेयर बाजार में व्यवसाय बंद होते समय रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 4,60,518.80 पर पहुंच गया जो कि टीसीएस के 5,58,932,37 करोड़ के बाजार पूंजीकरण से 1,58.48 करोड़ रुपये अधिक है।
  • 4 वर्षों के पश्चात आरआईएल ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।
  • आर.आई.एल. वर्ष 2008 से 2013 तक भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी थी।
  • वर्ष 2017 में आर.आई.एल. ने बढ़िया प्रदर्शनी किया है तथा इस वर्ष 30% की बढ़त दिखायी है।

संबंधित लिंक
http://www.businesstoday.in/current/corporate/reliance-tops-tcs-to-become-most-valued-indian-company/story/250478.html
http://www.financialexpress.com/market/reliance-industries-on-top-again-topples-tcs-become-indias-most-valuable-company/631904/
http://www.thehindubusinessline.com/markets/stock-markets/ril-briefly-topples-tcs-as-indias-most-valued-firm/article9646251.ece
https://khabar.ndtv.com/news/business/ril-reclaims-top-slot-by-market-value-after-4-years-replaces-tcs-1685413