बाघ संरक्षण पर तीसरा एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन

3rd Asia Ministerial Conference on Tiger Conservation

प्रश्न-12-14 अप्रैल, 2016 को बाघ संरक्षण पर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) नई दिल्ली
(b) इस्लामाबाद
(c) कोलंबो
(d) थिम्पू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 फरवरी, 2016 को पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रकाश जावड़ेकर की अध्यक्षता में बाघ संरक्षण पर तीसरा एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन हेतु प्रस्तावना के रूप में एक बैठक आयोजित हुई।
  • इस बैठक में बाघ क्षेत्र वाले चार देशों-भूटान, इंडोनेशिया, मलेशिया एवं रूस के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि 12-14 अप्रैल, 2016 को नई दिल्ली में बाघ संरक्षण पर तीसरा एशिया मंत्रिस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
  • 12 अप्रैल, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस सम्मेलन का उद्घाटन किया जाएगा।
  • इस सम्मेलन का आयोजन ग्लोबल टाइगर फोरम (GTF) द्वारा राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA), भारत सरकार के साथ मिलकर किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि केवल 13 देशों में बाघ पाए जाते हैं।
  • ज्ञातव्य है कि बाघ गणना 2014 के अनुसार भारत में कुल 2226 बाघ हैं जबकि 2010 और 2006 में इनकी संख्या क्रमशः 1706 तथा 1411 थी।
  • कर्नाटक राज्य में बाघों की जनसंख्या सर्वाधिक (406) है जबकि उत्तराखंड (340) दूसरे स्थान पर है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136665
http://www.tiger3amc.com/about.html
http://projecttiger.nic.in/WriteReadData/LetestNews/Document/Tiger%20Status%20booklet_XPS170115212.pdf