एंटी-रेडिएशन मिसाइल (ARM)

Captive flight trials of anti-radiation missile soon

प्रश्न-रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा ‘एंटी-रेडिएशन मिसाइल’ (ARM) का कैप्टिव उड़ान परीक्षण कब किया जाएगा?
(a) अप्रैल-मई, 2016
(b) मार्च-अप्रैल, 2016
(c) मई-जून, 2016
(d) जून-जुलाई, 2016
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल-मई, 2016 में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा ‘एंटी-रेडिएशन मिसाइल’ (ARM) का कैप्टिव उड़ान परीक्षण किया जाएगा।
  • उल्लेखनीय है कि ‘हवा से सतह’ में मार करने वाली सामरिक मिसाइल ‘एआरएम’ रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रयोगशाला (DRDL) द्वारा विकसित की जा रही है।
  • यह मिसाइल रडार और संचार सुविधाओं पर हमला करके दुश्मन की हवाई क्षमताओं को लक्षित करेगी।
  • इस मिसाइल की रेंज 100-125 किमी. है।
  • ज्ञातव्य है कि एआरएम मिसाइल से लड़ाकू विमान सुखोई-30 और हल्के लड़ाकू विमान तेजस को सुसज्जित किया जाएगा।
  • एआरएम मिसाइल के कैप्टिव परीक्षण उड़ान के दौरान नेवीगेशन एवं नियंत्रक प्रणाली का प्रदर्शन, संरचनात्मक क्षमता और वायुगतिकीय कंपन का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • गौरतलब है कि यह संपूर्ण मिसाइल स्वदेश में विकसित की जा रही है।
  • वर्तमान समय में अमेरिका एवं जर्मनी समेत कुछ देशों के पास ही एंटी-रेडिएशन मिसाइल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.drdo.gov.in/drdo///pub/npc/2016/february/din-18Feb2016.pdf
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-national/captive-flight-trials-of-antiradiation-missile-soon/article8245955.ece
http://www.airforce-technology.com/news/newsindia-to-commence-captive-flight-trials-of-its-anti-radiation-missile-4816656
http://www.ibtimes.co.in/drdo-soon-begin-trials-anti-radiation-missile-667326