फ्रेंच नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट

प्रश्न-हाल ही में फ्रेंच नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट सम्मान से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) विजय अमृतराज
(b) अशोक अमृतराज
(c) सुजीत सिरकर
(d) जोया अख्तर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13-14 दिसंबर, 2018 के मध्य मुंबई (भारत) में फिल्म और टेलीविजन उद्योग के लिए दूसरी बार इंडोफ्रांसीसी व्यावसायिक बैठक का आयोजन किया गया।
  • बैंठक में फ्रांस सरकार द्वारा निर्माता अशोक अमृतराज को फ्रेंच नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ मेरिट सम्मान से सम्मानित किया गया।
  • अमृतराज ने हॉलीवुड फिल्म यथा घोस्ट राइडरः स्प्रिट ऑफ वेन्जेन्स विद निकोलस केज और एंड्रयू गारफील्ड अभिनीत ‘99 होम्स’ का निर्माण किया था।
  • वे नेशनल ज्यॉग्रफिक फिल्म्स के सीईओ और संयुक्त राष्ट्र गुडविल एंबेसेडर भी रह चुके हैं।
  • उन्हें सिनेमा और इंडो-फ्रांसीसी फिल्म उद्योग की दुनिया में योगदान हेतु इस सम्मान से सम्मानित किया गया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://in.ambafrance.org/2nd-Indo-French-Professional-Meetings-of-the-Film-Television-Industry