अमेरिका INF समझौते से अलग होने की राह पर

प्रश्न-निम्न कथनों पर विचार करें:-
(1) अमेरिका के राज्य सचिव द्वारा रूस को इंटरमीडिएट-रेंज न्युक्लियर फोर्सेज (INF) संधि के अनुपालन के लिए 60 दिन का अल्टीमेटम दिया गया है।
(2) INF संधि 500 किमी. से 5500 किमी. की रेंज तक जमीन से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइलों के उत्पादन एवं परीक्षण पर प्रतिबंध लगाता है।
(3) यह संधि अमेरिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन तथा सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचोव के मध्य वर्ष 1987 में हस्ताक्षरित किया गया था।
उपर्युक्त तथ्यों के आलोक में निम्न में कौन-सा/से विकल्प सत्य है/हैं:

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 4 दिसंबर, 2018 को अमेरिका के राज्य सचिव (Secretary of State) माइक पांपिओ द्वारा घोषणा की गई कि विश्व की दो सबसे बड़ी परमाणु शक्तियों के मध्य हस्ताक्षरित महत्वपूर्ण हथियार संधि (INF) से हटने के लिए अमेरिका तैयार है।
  • इसके साथ ही माइक पांपियों ने रूस को इंटरमीडिएट रेंज न्युक्लियर फोर्सेज (INF) संधि के अनुपालन के लिए 60 दिनों का अल्टीमेटम जारी किया है।
  • उल्लेखनीय है कि हथियार नियंत्रण समझौता (INF) लगभग 310 से 3400 मील की रेंज के साथ जमीन से प्रक्षेपित क्रूज मिसाइलों के उत्पादन या परीक्षण पर प्रतिबंध लगाता है।
  • यह संधि अमेरिकन राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन तथा सोवियत नेता मिखाइल गोर्बाचोव के मध्य वर्ष 1987 में हस्ताक्षरित की गई थी।
  • इसी क्रम में 11 दिसंबर, 2018 को अमेरिका ने हवाई द्वीप स्थित ऐगिस एशोर परीक्षण केंद्र से अंतर श्रेणी की बैलेस्टिक मिसाइल SM-3 ब्लाक IIA का सफल परीक्षण किया।

लेखक-राजन शुक्ला

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.vox.com/world/2018/12/4/18126085/inf-treaty-russia-usa-pompeo-trump-putin-missile