फ्रांकोइस गाबार्ट

French skipper Francois Gabart is seen before the race. Macif.The start of The Bridge 2017 a transatlantic race between the cruise liner RMS Queen Mary 2 and the world s fastest Ultim trimarans from Saint-Nazaire to New-York City on June 25 2017 in Saint Nazaire. Western France.//SALOM-GOMIS_0940001/Credit:SEBASTIEN SALOM-GOMIS/SIPA/1706260956

प्रश्न-17 दिसंबर, 2017 को फ्रांकोइस गाबार्ट ने समुद्र के रास्ते अकेले पूरे विश्व की यात्रा करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया। वह किस देश के नागरिक हैं?
(a) रूस
(b) जर्मनी
(c) जापान
(d) फ्रांस
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 दिसंबर, 2017 को फ्रांस के प्रसिद्ध नाविक फ्रांकोइस गाबार्ट (Francois Gabart) ने समुद्र के रास्ते अकेले पूरे विश्व की यात्रा करने का नया रिकॉर्ड बनाया।
  • उन्होंने पूरी यात्रा के लिए 42 दिन, 16 घंटे, 40 मिनट और 35 सेकंड का समय लिया।
  • इससे पूर्व का विश्व रिकॉर्ड फ्रांस के नाविक थॉमस कोविल के नाम था।
  • जिन्होंने 49 दिन, 3 घंटे, 7 मिनट और 38 सेकंड का समय लेकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/world-europe-42383438
https://en.wikipedia.org/wiki/Thomas_Coville