फेसबुक द्वारा आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस में नैतिकता के लिए संस्थान स्थापित करने की घोषणा

Facebook to set up institute for ethics in Artificial Intelligence

प्रश्न-जनवरी, 2019 में फेसबुक ने किस यूनिवर्सिटी की सहायता से आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस में नैतिकता के लिए एक संस्थान स्थापित करने की घोषणा की।
(a) ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी
(b) म्यूनिख टेक्नीकल यूनिवर्सिटी
(c) कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी
(d) दिल्ली यूनिवर्सिटी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जनवरी, 2019 में फेसबुक ने म्यूनिख टेक्नीकल यूनिवर्सिटी की सहायता से आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस में नैतिकता के लिए एक संस्थान स्थापित करने के लिए 7.5 मिलियन डॉलर दिये जाने की घोषणा की।
  • यह नवीन संस्थान निजी व सार्वजनिक क्षेत्रों में समाज उद्योग, कानून-निर्माताओं व निर्णयकर्ताओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के निमित्त स्वतंत्र व साक्ष्य आधारित अनुसंधान का आयोजन करेगा।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • म्यूनिख टेक्नीकल यूनिवर्सिटी यूरोप के शीर्ष विश्वविद्यालयों में से एक है।
  • आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस या कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा मशीनों को इंसानों की तरह सोचने में सक्षम बनाने की एक तकनीक है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.aiin.healthcare/topics/research/facebook-gives-75m-establish-ai-ethics-center

https://www.newstatesman.com/science-tech/2019/01/will-6m-facebook-grant-compromise-independence-pioneering-new-ai-ethics

https://newsroom.fb.com/news/2019/01/tum-institute-for-ethics-in-ai/