दृष्टिबाधित लोगों के लिए ‘रोशनी’ नामक नया ऐप

Roshni, an Android app helps the visually impaired recognise Indian currency notes

प्रश्न-जनवरी, 2019 में दृष्टिबाधित लोगों को नोट पहचानने में सहायता के लिए ‘रोशनी’ नामक एंड्रायड एप किस संस्थान द्वारा लांच किया गया।
(a) IIT कानपुर
(b) IIT रोपड़
(c) IIT रूड़की
(d) IIT बाम्बे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • IIT रोपड़ ने हाल ही में ‘रोशनी’ नामक एंड्रायड मोबाइल ऐप जारी किया, इस ऐप का निर्माण दृष्टिबाधित लोगों को नोट पहचानने में सहायता के लिए किया गया।
  • इस ऐप की सहायता से दृष्टिबाधित लोग इमेज प्रोसेसिंग व एनालिटिक्स के माध्यम से 10, 20, 50, 100, 500 तथा 2000 रुपये के नोटों की पहचान कर सकते हैं।
  • इस ऐप का निर्माण असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. पुनीत गोयल तथा इनके छात्रों के द्वारा किया गया है।

   अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • IIT रोपड़ पंजाब के रूपनगर में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 2008 में की गई थी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/national/now-an-app-to-help-the-visually-impaired/article26072652.ece

https://www.digit.in/apps/roshni-an-android-app-to-help-the-visually-impaired-recognize-currency-notes-46026.html

https://www.google.com/search?q=The+Indian+Institute+of+Technology+(IIT)%2C+Ropar&oq=The+Indian+Institute+of+Technology+(IIT)%2C+Ropar&aqs=chrome..69i57j0.1568j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.Roshni.ipsa.myapplication&hl=en