प्रवीण गोर्धन दक्षिण अफ्रीका के वित्तमंत्री नियुक्त हुए

Pravin Gordhan' becomes South Africa's FM

प्रश्न-निम्नलिखित में किस भारतीय मूल के व्यक्ति को दक्षिण अफ्रीका का वित्त मंत्री नियुक्त किया गया?
(a) इब्राहिम पटेल
(b) फातिमा मीर
(c) मैक महाराज
(d) प्रवीण गोर्धन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2015 को दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा ने भारतीय मूल के प्रवीण जमनादास गोर्धन को देश का वित्त मंत्री नियुक्त किया है।
  • 12 अप्रैल, 1949 को डर्बन में जन्में प्रवीण गोर्धन विद्यार्थी जीवन काल में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस तथा दक्षिण अफ्रीकन साम्यवादी दल की गतिविधियों से संबंद्ध रहे थे।
  • 11 मई 2009 को इन्हें दक्षिण अफ्रीका का वित्त मंत्री नियुक्त किया गया किंतु 23 मई 2014 को हटा दिया गया।
  • 23 मई 2014 से 13 दिसंबर 2015 के मध्य गोर्धन दक्षिण अफ्रीका के सहकारी शासन एवं पारंपारिक मामलों के मंत्री पद पर रहे।
  • इनको 14 दिसंबर 2015 को पुनः दक्षिण अफ्रीका का वित्त मंत्री नियुक्त किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि एक सप्ताह के अंदर गोर्धन दक्षिण अफ्रीका के तीसरे वित्त मंत्री है अफ्रीका में जारी आर्थिक संकट के कारण राष्ट्रपति जुमा ने 9 दिसंबर को पूर्व वित्तमंत्री एन.नेने को हटाकर उनके स्थान पर डेविड रुयेन को मंत्री बनाया था लेकिन किसी कारण से उन्हें भी हटा दिया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.treasury.gov.za/ministry/minister.aspx
http://whoswho.co.za/pravin-gordhan-2200
https://www.nelsonmandela.org/omalley/index.php/site/q/03lv02424/04lv02426/05lv02500.htm
http://hindi.revoltpress.com/technology/pravin-gordhan-appointed-south-africa-finance-minister/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/indian-origin-politician-becomes-s-africa-s-finance-minister-115121400295_1.html