हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल-2015

Hero Hockey World League Final 2015

प्रश्न-हीरो हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल-2015 का खिताब किसने जीता है?
(a) भारत
(b) बेल्जियम
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) नीदरलैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 नवंबर से 6 दिसंबर, 2015 के मध्य पुरुष FIH हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल (प्रयोजक-हीरो) 2015 का आयोजन रायपुर, भारत किया गया।
  • 6 दिसंबर, 2015 को सरदार वल्लभबाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी में खेले गए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बेल्जियम को 2-1 से पराजित कर खिताब जीता लिया।
  • भारत ने नीदरलैंड को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर कांस्य पदक का खिताब जीता।
  • प्रतियोगिता के फाइनल मैच का ‘हीरो मैच ऑफ द मैच’ पुरस्कार ऑस्ट्रेलिया के जेरेमीहेवर्ड को प्रदान किया गया।
  • प्रतियोगिता में वितरित अन्य पुरस्कारों का विवरण इस प्रकार हैं-हीरो बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट-जेमी ड्वेर (ऑस्ट्रेलिया), NDMC बेस्ट जूनियर अवॉर्ड-आर्थर वान डोरेन-(बेल्जियम), SECL बेस्ट गोलकीपर अवॉर्ड-जेप स्टॉकमैन (नीदरलैंड), हीरो टॉप स्कोर-गोजालो पेइलाट (अर्जेंटीना) 8 गोल, NTPC फैंस च्वॉइस अवॉर्ड पी.आर श्रीजेश (भारतीय गोलकीपर)
  • प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी 8 टीमों का स्थान क्रमशः इस प्रकार रहा-ऑस्ट्रेलिया (विजेता) बेल्जियम (उपविजेता), भारत (कांस्य पदक विजेता व आयोजक), नीदरलैंड (चौथा), अर्जेंटीना (पांचवां), ग्रेट ब्रिटेन (छठवां), जर्मनी (सातवां) तथा कनाडा (आठवां)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.fih.ch/events/hockey-world-league/hockey-world-league-final-raipur-2015-m/
http://www.fih.ch/events/hockey-world-league/hockey-world-league-final-raipur-2015-m/news/australia-crowned-hero-hockey-world-league-champions/
http://hockeyindia.org/news/australia-crowned-hero-hockey-world-league-final-2015-champions.html
https://www.youtube.com/watch?v=5HfpeVh99-A&feature=youtu.be