प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुस्तक का विमोचन

PM releases Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan's book Matoshree

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘मातोश्री’ का विमोचन किया?
(a) लाल कृष्ण आडवाणी
(b) सुमित्रा महाजन
(c) उद्धव ठाकरे
(d) मीरा कुमार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा लिखित पुस्तक ‘मातोश्री’ का विमोचन किया।
  • इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित इस पुस्तक में उनके जीवन एवं समय काल का उल्लेख किया गया है।
  • जिसमें उन्होंने सुशासन के उच्च आदर्शों को अपनाया था जिससे भारत में एक दूरदर्शी समृद्ध और शांतिपूर्ण राज्य की स्थापना हुई थी।
  • पुस्तक ‘मातोश्री’ में रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन की 15 महत्वपूर्ण घटनाओं को दर्शाया गया है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/PIB_India/status/851809869740912642
http://www.narendramodi.in/pm-releases-lok-sabha-speaker-sumitra-mahajan-s-book-matoshree-535030
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/pm-modi-releases-book-penned-by-ls-speaker-sumitra-mahajan-117041101449_1.html