समवर्ती डिपो कमांडरों का 75 वां सम्मेलन

CME on ‘Medical Logistics and Supply Chain Management’ and concurrent 75TH Depot Commanders’ Conference to be held from Tomorrow

प्रश्न-समवर्ती डिपो कमांडरों का 75 वां सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) बंगलुरू
(c) बाड़मेर
(d) जम्मू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6-7 अप्रैल, 2017 के मध्य नई दिल्ली में समवर्ती डिपो कमांडरों के 75वें सम्मेलन के साथ-साथ-मेडिकल लॉजिस्टिक्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट पर एक सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
  • इसका उद्घाटन महानिदेशक सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाएं और वरिष्ठ कर्नल कमाडेंट, आर्मी मेडिकल कोर के लेफ्टिनेंट जनरल एमके उन्नी ने किया।
  • इस सम्मेलन का आयोजन महानिदेशालय सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाएं ने किया।
  • सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘डिजिटल इंडिया में सशस्त्र बलों के लिए मेडिकल लॉजिस्टिक्स’ प्रौद्योगिकी, ऑटोमेशन और नवाचार के माध्यम से लॉजिस्टिक में बदलाव’ (Meidical Logistics for Armed Forces in Digital India-Transforming Logistics Through Technology Automation and innovation) है।
  • इस सम्मेलन के दौरान चिकित्सा लॉजिस्टिक, आपूर्ति शृंखला, मेडिकल स्टोर माल सूची प्रबंधन से संबंधित मामलों पर विचार-विमर्श किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=160512
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=60317