19वां राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन

XIX Commonwealth Forestry Conference 2017

प्रश्न-19वां राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन कहां आयोजित किया गया?
(a) रायपुर
(b) देहरादून
(c) नई दिल्ली
(d) पोर्ट ब्लेयर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3-7 अप्रैल, 2017 के मध्य 19वां राष्ट्रमंडल वानिकी सम्मेलन वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून, उत्तराखंड में आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन का आयोजन वन अनुसंधान संस्थान द्वारा भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रमंडल वानिकी सहयोग संगठन के सहयोग से किया गया।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘समृद्धि और भावी पीढ़ी के लिए वन’ है।
  • भारत में दूसरी बार इस सम्मेलन का आयोजन किया गया।
  • वर्ष 1968 में पहली बार इस सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में किया गया था।

संबंधित लिंक
http://www.cfc2017.in/wp-content/uploads/2015/11/Final_Conference_Program_small-size.pdf
http://www.indianhighcommission.com.my/commerce/news.php?nid=177
http://www.dailypioneer.com/state-editions/dehradun/19th-commonwealth-forestry-conference-concludes-at-fri.html
http://www.tribuneindia.com/news/uttarakhand/19th-commonwealth-forestry-meet-concludes/388647.html
http://economictimes.indiatimes.com/home/environment/global-warming/commonwealth-forestry-conference-returns-to-india-after-50-years/articleshow/57976028.cms