प्रणय कुमार वर्मा

प्रश्न-1 मार्च, 2019 को भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रणय कुमार वर्मा किस देश में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए?
(a) जर्मनी
(b) मलेशिया
(c) वियतनाम
(d) थाईलैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2019 को भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी प्रणय कुमार वर्मा केंद्र सरकार द्वारा वियतनाम में भारत के अगले राजदूत नियुक्त हुए।
  • वर्तमान में वह विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत है।
  • वियतनाम की राजधानी हनोई है।
  • न्गुएन फु बोंग वर्तमान में वियतनाम के राष्ट्रपति हैं।
  • वियतनाम दक्षिण पूर्व एशिया के हिंद चीन प्रायद्वीप के पूर्वी भाग में स्थित एक देश है।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31109/Pranay+Kumar+Verma+appointed+as+the+next+Ambassador+of+India+to+the+Socialist+Republic+of+Vietnam

https://www.aninews.in/news/national/general-news/pranay-kumar-verma-named-indias-next-ambassador-to-vietnam20190301211144/