पूवीं वायु कमान के नए एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ

प्रश्न-1 मार्च, 2019 को किसने भारतीय वायु सेना के पूर्वी वायु कमान के नए एयर ऑफिसर, कमांडिंग इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया?
(a) एयर मार्शल आर.डी. माथुर
(b) एयर मार्शल जी.के. कपूर
(c) एयर मार्शल दीपक चौबे
(d) एयर मार्शल आर्यन माथुर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2019 को एयर मार्शल आर.डी. माथुर ने भारतीय वायु सेना के पूर्वी वायु कमान के नए एयर ऑफिसर कमांडिंग इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया।
  • उन्हें जून, 1982 में भारतीय वायु सेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था।
  • पूर्वी वायु सेना कमान का मुख्यालय शिलांग (मेघालय) में है।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.uniindia.com/mathur-takes-over-as-air-chief-of-eastern-air-command/east/news/1515680.html

https://www.business-standard.com/article/news-ians/mathur-takes-over-as-air-chief-eastern-air-command-119030100881_1.html