बैंक ऑफ बड़ौदा के नए गैर-कार्यकारी अध्यक्ष

प्रश्न-1 मार्च, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे बैंक ऑफ बड़ौदा का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया?
(a) विजय तेंदुलकर
(b) संजीव मेहता
(c) राजीव गोयल
(d) हसमुख अधिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 1 मार्च, 2019 को केंद्र सरकार ने पूर्व वित्त सचिव हसमुख अधिया को बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया।
  • इसके साथ ही वे बैंक ऑफ बड़ौदा के बोर्ड में अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक भी नियुक्त हुए।
  • इस पद पर उनका कार्यकाल 3 वर्ष होगा।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bankofbaroda.com/board-of-directors.htm

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/govt-appoints-former-finance-secy-hasmukh-adhia-as-chairman-of-bank-of-baroda/articleshow/68221936.cms

https://www.business-standard.com/article/finance/ex-finance-secretary-hasmukh-adhia-appointed-non-executive-chairman-of-bob-119030100885_1.html