पुस्तक-टाइमलेस लक्ष्मण

प्रश्न-आर.के.लक्ष्मण को किस वर्ष पत्रिकारिता, साहित्य एवं सृजनात्मक संचार कला के क्षेत्र में योगदान हेतु रेमन मैगसेसे पुस्कार प्राप्त हुआ था?
(a) 1982
(b) 1983
(c) 1984
(d) 2001
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी टेबल बुक ‘टाइमलेस लक्ष्मण’ का विमोचन किया।
  • यह कॉफी टेबल बुक प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण पर आधारित है।
  • आर.के. लक्ष्मण का पूरा नाम रासीपुरम कृष्णास्वामी लक्ष्मण था।
  • उनका जन्म 24 अक्टूबर, 1921 को मैसुरू में हुआ था।
  • उनकी प्रसिद्ध रचना ‘द कॉमन मैन’ थी जिसके कारण उन्हें अधिक ख्याति प्राप्त हुई।
  • आर.के. लक्ष्मण को वर्ष 1973 में पद्मभूषण और वर्ष 2005 में पद्मविभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था।
  • वर्ष 1984 में उन्हें पत्रकारिता, साहित्य एवं सृजनात्मक संचार कला के क्षेत्र में योगदान के लिए रेमन मैगसेसे पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
  • आर.के. लक्ष्मण की प्रसिद्ध कृतियां है-होटल रिवीयेरा, द मैसेंजर, सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया, द टनल ऑफ टाइम (आत्मकथा) इत्यादि हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=186541
http://www.uniindia.com/news/west/namo-launches-timeless-laxman-remembers-the-common-man/1441642.html
http://www.rklaxman.com/books.html
https://www.thefamouspeople.com/profiles/r-k-laxman-5517.php