अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

Minorities Rights Day

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 19 दिसंबर
(b) 18 दिसंबर
(c) 20 दिसंबर
(d) 15 दिसंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 18 दिसंबर, 2018 को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस’ (International Minorities Right Day) मनाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि यह दिवस प्रति वर्ष 18 दिसंबर, 1992 से संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा, राष्ट्र निर्माण में योगदान के रूप में चिह्नित कर अल्पसंख्यकों के क्षेत्र विशेष में ही उनकी भाषा, जाति, धर्म, संस्कृति, परंपरा आदि की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु मनाया जाता है।
  • गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा 23 अक्टूबर, 1993 को अधिसूचना जारी कर अल्पसंख्यक समुदायों के तौर पर पांच धार्मिक समुदाय यथा मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध तथा पारसी समुदायों को अधिसूचित किया गया था।
  • बाद में 27 जनवरी, 2014 को भारत सरकार ने एक अधिसूचना द्वारा जैन समुदाय को भी अल्पसंख्यक के रूप में मान्यता दी।
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, देश की जनसंख्या में इन धार्मिक अल्पसंख्यक समुदायों का प्रतिशत लगभग 19 है।
  • भारत सरकार ने अल्पसंख्यक अधिकारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए वर्ष 1978 में अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया था।
  • इसे बाद में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम, 1992 के तहत राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के रूप में मान्यता प्रदान की गई।
  • इस आयोग को वर्ष 2006 में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अधीन कर दिया गया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://ncm.nic.in/genesis_of_ncm.html
http://ncm.nic.in/
https://www.solutionweb.in/minorities-rights-day/
https://www.indiacelebrating.com/events/minorities-rights-day-in-india/