हरियाणा में विश्व स्तरीय औषधीय वन परियोजना का लोकार्पण

प्रश्न-मोरनी हिल्स किस राज्य में स्थित है?
(a) उत्तराखंड
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) मध्य प्रदेश
(d) हरियाणा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 20 दिसंबर, 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राजकीय बहु-तकनीकी संस्थान, मोरनी (हरियाणा) में आयोजित कार्यक्रम में शिवालिक पर्वतीय क्षेत्र के समुचित विकास एवं मोरनी हिल्स को विश्वमानचित्र पटल पर लाने के दृष्टिगत विकसित की गई एक विश्वस्तरीय औषधीय परियोजना का लोकार्पण किया।
  • यह परियोजना वन विभाग में पतंजलि योग पीठ हरिद्वार के सहयोग से तैयार की गई है।
  • मोरनी हिल्स हरियाणा का एकमात्र पर्वतीय क्षेत्र है।
  • इस पर्वतीय क्षेत्र में औषाधीय पौधों की अनेक किस्में मौजूद है जिसे विभाग द्वारा वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने हेतु पहल की गई है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
http://www.univarta.com/launch-of-medicinal-forest-project-with-the-help-of-patanjali-in-haryana/punjab-haryana-himachal/news/1443942.html
http://hindi.eenaduindia.com/State/Haryana/2018/12/20122720/Release-of-medicinal-forest-project-in-morni.vpf
http://www.yuvaharyana.com/inaugurating-harad-vatika-in-world-herbal-forest-project/