पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री

Shahid Khaqan Abbasi elected interim Prime Minister of Pakistan

प्रश्न-हाल ही में कौन पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री चुने गए?
(a) शहबाज शरीफ
(b) शाहिद खकान अब्बासी
(c) शेख रशीद अहमद
(d) नावेद कमर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अगस्त, 2017 को पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) के नेता शाहिद खकान अब्बासी देश के अंतरिम प्रधानमंत्री चुने गए।
  • नेशनल असेंबली में उन्हें 339 में से 221 वोट मिले।
  • इस पद पर वह नवाज शरीफ का स्थान लेंगे।
  • गौरतलब है कि पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पनामा पेपर मामले में नवाज शरीफ को दोषी ठहराते हुए प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दिया गया था।
  • शाहिद खकान अब्बासी 45 दिनों के लिए अंतरिम प्रधानमंत्री चुने गए हैं।


संबंधित लिंक

https://www.geo.tv/latest/151581-shahid-khaqan-abbasi-a-pml-n-loyalist
http://www.aljazeera.com/news/2017/08/pakistani-parliament-elects-abbasi-pm-170801122630528.html
http://www.thehindu.com/news/international/shahid-khaqan-abbasi-elected-as-pakistans-interim-prime-minister/article19402391.ece
http://www.firstpost.com/world/shahid-khaqan-abbasi-elected-interim-prime-minister-of-pakistan-until-shehbaz-sharif-wins-by-election-3871141.html