परशुराम कुंड

Development of Parshuram Kund

प्रश्न-23 सितंबर‚ 2021 को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने परशुराम कुंड के विकास की आधारशिला रखी। यह कुंड किस राज्य में स्थित है?
(a) छत्तीसगढ़
(b) उत्तर प्रदेश
(c) अरुणाचल प्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 सितंबर‚ 2021 को केंद्रीय पर्यटन‚ संस्कृति और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी. किशन रेड्डी ने अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड के विकास की आधारशिला रखी।
  • परशुराम कुंड अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले में स्थित है।
  • इस परियोजना को पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद (पिलग्रिमेज रिजुवेनेशन एंड स्पिरिचुअल‚ हेरिटेज ऑगमेंटेशन ड्राइव) योजना के तहत मंजूरी प्रदान की गई है।
  • ज्ञातव्य है कि इस योजना के तहत परशुराम कुंड के विकास की परियोजना को जनवरी‚ 2021 में 37.88 करोड़ रुपये की लागत से पर्यटन मंत्रालय द्वारा मंजूरी प्रदान की गई थी।
  • योजना भारत सरकार द्वारा पूर्णत: वित्तपोषित एक केंद्रीय योजना है।
  • यह योजना प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014-15 में शुरू की गई थी।
  • इस योजना का उद्देश्य तीर्थ और विरासत पर्यटन स्थलों का लाभ उठाने हेतु केंद्रित बुनियादी ढांचे का विकास करना है‚ जिसमें रोजगार सृजन एवं आर्थिक विकास पर इसका सीधा और गुणक प्रभाव पड़े।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1757351
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1757421