दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे

प्रश्न-हाल में की गई घोषणा के अनुसार‚ भारत में बनने वाले विश्व के सबसे लंबे राजमार्ग-दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे की प्रस्तावित लंबाई क्या है?
(a) 1280 किमी.
(b) 1380 किमी.
(c) 1180 किमी.
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 सितंबर‚ 2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने घोषणा की कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग का कार्य मार्च‚ 2023 तक पूरा हो जाएगा।
  • यह एक्सप्रेस वे देश का सबसे लंबा एक्सप्रेस वे है।
  • यह एक्सप्रेस वे 1,380 किमी. लंबा है और इसके निर्माण की लागत 98,000 करोड़ रुपये है।
  • यह एक्सप्रेसवे छह राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों‚ दिल्ली‚ हरियाणा‚ राजस्थान‚ मध्य प्रदेश‚ गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरता है।
  • दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की आधारशिला 9 मार्च‚ 2019 को रखी गई थी।
  • यह एक्सप्रेसवे जयपुर‚ किशनगढ़‚ अजमेर‚ कोटा‚ चित्तौड़गढ़‚ उदयपुर‚ भोपाल उज्जैन‚ इंदौर‚ अहमदाबाद‚ बड़ोदरा‚ सूरत आदि जैसे आर्थिक केंद्रों से संपर्क में सुधार लाने के साथ-साथ इन क्षेत्रों में आर्थिक समृद्धि लाने में सहायक होगा।

लेखक-राजेश त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/cities/gurugram-news/gadkari-in-gurugram-delhi-mumbai-expressway-will-be-completed-by-march-2023-101631813829643.html