दो मंत्रालयों के विलय की सिफारिश

Secretaries seek merging of two ministries

प्रश्न-हाल ही में सचिवों के एक पैनल द्वारा सरकार से किन मंत्रालयों के विलय की सिफारिश की गई है?
(a) दवा एवं आयुष मंत्रालय
(b) वित्त मंत्रालय एवं कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय
(c) आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय एवं शहरी विकास मंत्रालय
(d) शिपिंग मंत्रालय एवं नागर विमानन मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी, 2017 को सचिवों के एक पैनल द्वारा केंद्र सरकार से आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय (HUPA) और शहरी विकास मंत्रालय के विलय की सिफारिश की गई।
  • इस विलय का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के नियोजन एवं क्रियान्वयन में सुधार लाना है।
  • इसके अलावा शहरी विकास, स्वच्छता एवं स्वास्थ पर सचिवों के समूह द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि दवा एवं आयुष मंत्रालयों को भी स्वास्थ मंत्रालय के अधीन लाया जाय।
  • ध्यातव्य है कि आवास शहरी नियोजन एवं विकास का एक अभिन्न हिस्सा है।
  • शहरी विकास और आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय वर्ष 2004 में अलग किए जाने से पूर्व एक ही मंत्रालय था।

संबंधित लिंक
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/secretaries-seek-merging-of-two-ministries-117022400585_1.html
http://www.ptinews.com/news/8441624_Secretaries-seek-merging-of-two-ministries.html