स्लोवेनिया में समलैंगिक विवाह को मंजूरी

Slovenia allows same-sex marriage, but not adoption

प्रश्न-निम्न में से किस देश में समलैंगिक विवाह को मंजूरी नही प्राप्त हैं?
(a) स्लोवेनिया
(b) ब्रिटेन
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी, 2017 को मध्य यूरोपीय देश स्लोवेनिया ने समलैंगिक विवाह को मंजूरी प्रदान की।
  • किन्तु समलैंगिक विवाह करने वाले जोड़े को बच्चा गोद लेने की अनुमति नहीं प्रदान की गई है।
  • स्लोवेनिया के दूसरे सबसे बड़े शहर मारिबोर में 25 फरवरी, 2017 को पहला समलैंगिक विवाह संपन्न हुआ।
  • इससे पूर्व कई यूरोपीय देशों यथा ब्रिटेन, फ्रांस और स्पेन आदि ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान की है।

संबंधित लिंक
http://www.reuters.com/article/us-slovenia-rights-idUSKBN1630U0
https://www.pinknews.co.uk/2017/02/24/same-sex-marriage-is-legal-in-slovenia-from-today/