देश का सबसे ऊंचा स्काई साइक्लिंग ट्रैक

India’s highest sky cycling track
प्रश्न-देश का सबसे ऊंचा स्काई साइक्लिंग ट्रैक कहां बनाया गया है?
(a) कुल्लू
(b) मनाली
(c) लेह
(d) देहरादून
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • अगस्त, 2019 में हिमाचल प्रदेश के मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा में 9000 फीट की ऊंचाई पर निर्मित स्काई साइक्लिंग ट्रैक का सफल परीक्षण किया गया।
  • साथ ही 450 मीटर लंबी जिप लाइन का भी परीक्षण किया गया।
  • यह देश में निर्मित सबसे ऊंचाई पर स्थित स्काई साइक्लिंग ट्रैक है।
  • इस ट्रैक की लंबाई 350 मीटर है।
  • इसे अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आम जनता के लिए खोला जाएगा।
  • यह ट्रैक अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान, मनाली के निदेशक कर्नल नीरज राणा की देख-रेख में निर्मित किया गया है।
  • इस ट्रैक से सैलानियों को साहसिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.tribuneindia.com/news/himachal/india-s-highest-sky-cycling-track-at-gulaba/825648.html

https://timesofindia.indiatimes.com/travel/destinations/indias-first-ever-sky-cycling-park-to-open-in-kullu/as70909630.cms