देश का पहला बाघ रिपोजिटरी (कोष)

Country gets its first tiger repository

प्रश्न-भारतीय वन्यजीव संस्थान कहां स्थित है?
(a) भोपाल
(b) देहरादून
(c) सतना
(d) इंदौर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6 अगस्त, 2016 को भारतीय वन्यजीव संस्थान के संरक्षण में देश के पहले बाघ भंडारगृह (Repository) का शुभारंभ देहरादून में हुआ।
  • इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और भारतीय वन्य जीवन संस्थान के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है।
  • इसके लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान के अंतर्गत एक ‘टाइगर सेल’ बनाया गया है। जिसका वित्तपोषण राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण करेगा और यह पर्यावरण मंत्रालय के अंतर्गत एक वैधानिक निकाय होगा।
  • टाइगर सेल बाघों की संख्या के आकलन, कानून प्रवर्तन, वन्यजीव फोरेंसिक, ढांचागत विकास, स्मार्ट गश्त और नीति निर्माण में सलाहकारी भूमिका निभाएगा।
  • इस टाइगर सेल के प्रमुख वन्यजीव वैज्ञानिक वाई.वी. झाला होंगे।
  • यह टाइगर क्षेत्र वन्यजीव संस्थान के पास उपलब्ध 23 हजार बाघ चित्रों (Images) को संरक्षित करेगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://timesofindia.indiatimes.com/city/dehradun/Indias-first-tiger-cell-to-be-set-up-in-Dehradun/articleshow/53546701.cms
http://www.thehindu.com/sci-tech/energy-and-environment/india-gets-its-first-tiger-repository/article8953924.ece
http://zeenews.india.com/environment/dehradun-to-get-countrys-first-tiger-cell-at-wildlife-institute-of-india-campus-report_1915373.html