उत्तर प्रदेश निर्यात अवस्थापना विकास योजना

UP Export Infrastructure Development Plan approved

प्रश्न-हाल ही में उ.प्र. मंत्रिपरिषद ने कब ‘उत्तर प्रदेश निर्यात अवस्थापना विकास योजना’ के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की?
(a) 18 जुलाई, 2016
(b) 29 जुलाई, 2016
(c)  8 अगस्त, 2016
(d) 10 अगस्त, 2016
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अगस्त, 2016 को उ.प्र. मंत्रिपरिषद ने ‘उत्तर प्रदेश निर्यात अवस्थापना विकास योजना’ के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।
  • इस योजना के तहत प्रदेश में निर्यात परक कॉमन फैसिलिटी सेंटर जैसी परियोजनाओं के विकास हेतु वित्त पोषण किया जाएगा।
  • उत्तर प्रदेश निर्यात अवस्थापना विकास योजना का कार्यान्वयन सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा किया जाएगा।
  • इस निमित्त निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो, उत्तर प्रदेश नोडल एजेंसी होगी।
  • इस योजना का प्रारंभ एसाइड योजना के अंर्तगत पूर्व में अनुमोदित बास्केट की अवशेष 15 परियोजनाओं को पूर्ण करने हेतु किया गया है।
  • योजना के अंतर्गत परियोजना लागत का 70 प्रतिशत वित्त पोषण राज्य सरकार द्वारा एवं 30 प्रतिशत धनराशि का विनियोजन पूर्व क्रियान्वयन ईकाई (एस.पी. वी.) द्वारा किया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.univarta.com/news/states/story/583608.html
http://navbharattimes.indiatimes.com/metro/lucknow/politics/invoices-shall-head-constable-will-be-in-the-polytechnic-reappraisal/articleshow/53605710.cms
https://tactstorage.blob.core.windows.net/docnews/task-doc-bde65e40-931e-48c0-bce5-a57857ef5094.pdf