दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स-2015

Dubai World Superseries Finals 2015

प्रश्न-दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज फाइनल्स-2015 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है?
(a) केंटो मोमोटा
(b) चेन लांग
(c) विक्टर एक्सेलसेन
(d) जॉन ओ जार्गेनसन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • BWF सुपरसीरीज फाइनल्स श्रेणी की दुबई वर्ल्ड सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता 9-13 दिसंबर, 2015 के मध्य दुबई, (यूएई) में संपन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल-
    विजेता-केंटो मोमोटा (जापान)
    उपविजेता-विक्टर एक्सेलसेन (डेनमार्क)
  • महिला एकल-
    विजेता-नोजोमी ओकुहारा (जापान)
    उपविजेता-वांग यिहान (चीन)
  • पुरुष युगल-
    विजेता- मुहम्मद अहसान एवं हेन्द्रा सेतिवान (दोनों इंडोनेशिया)
    उपविजेता-चाई बिआओ एवं होंग वेई (दोनों चीन)
  • महिला युगल-
    विजेता-लुओ यिंग एवं लुओ यु (दोनों चीन)
    उपविजेता-क्रिस्टीना पेडरसन एवं कामिला रेटर जुहल (दोनों डेनमार्क)
  • मिश्रित युगल-
    विजेता-क्रिस एडकॉक एवं गैब्रिले एडकॉक (दोनों इग्लैंड)
    उपविजेता-को सुंग-ह्युन एवं किम हा-ना (दोनों दक्षिण कोरिया)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bwfbadminton.org/tournamentcalendar_event.aspx?id=25801
http://www.dubaisuperseriesfinals.ae/
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=CA160B94-64E2-4C8A-8E18-9E269E9A46EB