इंडियन सुपर लीग-2015

Indian Super league-2015

प्रश्न-इंडियन सुपर लीग-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) चेन्नईयिन एफसी
(b) मुंबई सिटी एफसी
(c) एफसी गोवा
(d) एफसी पुणे सिटी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • ‘हीरो मोटोकार्प लिमि. (HERO) द्वारा प्रायोजित भारत की पेशेवर फुटबॉल लीग ‘इंडियन सुपर लीग’ (ISI) का दूसरा संस्करण (सत्र) 3 अक्टूबर से 20 दिसंबर, 2015 के मध्य भारत के विभिन्न शहरों में संपन्न हुआ।
  • इस दौरान 8 टीमों के मध्य कुल 61 मैच खेले गये जिनमें कुल 186 गोल हुए।
  • 20 दिसंबर, 2015 को जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम, मडगांव (गोवा) में खेले गये इस फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच चेन्नईयिन एफसी ने एफसी गोवा को 3-2 से पराजित पर आईएसएल के दूसरे संस्करण का चैंपियन बना।
  • फाइनल मैच के ‘हीरो ऑफ द मैच’ का पुरस्कार एफसी गोवा के जोफ्रेटी मोतेऊ गोंजोलेस’ को प्रदान किया गया।
  • इस टूर्नामेंट के 16 मैचों में सर्वाधिक 13 गोल करने वाले चेन्नईयिन एफसी के लिखाड़ी ‘जॉन स्टीवन मेंडोजा वैंलेसिया’ (कोलंबिया) को ‘गोल्डन बूट’ एवं ‘हीरो ऑफ द लीग’ का सम्मान प्रदान किया गया।
  • अन्य प्रदत्त पुरस्कार इस प्रकार रहे-
  • इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग जेजे लालपेखलुआ (भारत, चेन्नईयिन एफसी)
  • गोल्डन ग्लव अवॉर्ड एडिमा एडल बेटे (अर्मेनिया, चेन्नईपिन एफसी)
  • अमूल फिटेस्ट प्लेयर ऑफ द लीग-इयान एडवर्ड ह्यूमन (कनाडा, एटलेटिको डी कोलकाता)

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.indiansuperleague.com/isl-2015/schedules-fixtures
http://www.indiansuperleague.com/news/3495-chennai-beat-goa-in-a-3-2-thriller-to-become-hero-isl-2015-champions
http://www.thehindu.com/sport/football/indian-super-league-2015-isl-2015-fc-goa-versus-chennaiyin-fc-final-match-chennaiyin-fc-is-the-new-champion/article8011070.ece
http://aajtak.intoday.in/sports/story/chennaiyin-fc-beat-fc-goa-to-lift-season-2-crown-1-846917.html