दक्षिण अमेरिकी देश इक्वेडोर ओपेक से अलग होगा

Ecuador to withdraw from Opec
प्रश्न-सही कथन चुनें-
(1) इक्वेडोर 1 जनवरी, 2020 से ओपेक (OPEC) से अलग होगा
(2) इक्वेडोर ओपेक का संस्थापक देश है।
(3) इक्वेडोर 1973 में ओपेक में शािमल हुआ था।
(4) इक्वेडोर उत्तरी अमेरिका में मेक्सिको से सटा हुआ एक देश है।
उपर्युक्त कथनों के आधार पर सही विकल्पों का चुनाव करें-

(a) केवल 1, 3
(b) केवल 2, 3
(c) 1,2,3,4
(d) 2, 3, 4
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 1 अक्टूबर, 2019 को इक्वेडोर के ऊर्जा मंत्रालय ने 1 जनवरी, 2020 से पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की।
  • इक्वेडोर ने यह निर्णय अधिकाधिक तेल उत्पादन के जरिए अपनी आय को बढ़ाकर राजकोषीय समस्या से निपटने हेतु लिया। जबकि, ओपेक का सदस्य रहते हुए वह संगठन द्वारा निर्धारित क्रूड ऑयल का उत्पादन करने के लिए बाध्य था।
  • इक्वेडोर दक्षिण अमेरिका में स्थित एंडीज पर्वतमाला से सटा हुआ एक ‘एंडीयन देश’ है।
  • इक्वेडोर 1973 में ओपेक (OPEC) का सदस्य बना था। वर्ष 1992 में यह ओपेक को छोड़ने वाला पहला देश था। इसने पुनः 2007 में ओपेक की सदस्यता ग्रहण की
  • इक्वेडोर की राजधानी ‘क्विटो’ (Quito) है।
  • इक्वेडोर के उत्तर भाग से होकर विषुवत रेखा गुजरती है।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://gulfnews.com/business/energy/ecuador-to-withdraw-from-opec-1.1569953260423

https://the-japan-news.com/news/article/0006050004?fp=f5a3e224934608a91ed391de69f6b9ce

https://the-japan-news.com/news/article/0006050004?fp=f5a3e224934608a91ed391de69f6b9ce

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/ecuador-says-will-withdraw-from-opec-in-january-119100200028_1.html