अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक रन का नया विश्व रिकॉर्ड

Australia’s Alyssa Healy smashes World Record
प्रश्न-2 अक्टूबर, 2019 को किस क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट मैच की एक पारी में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया?
(a) मेम लैनिंग
(b) एलीसा हीली
(c) बेथ मूनी
(d) एमा कंचना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
    2 अक्टूबर, 2019 ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली ने अंतरराष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड बनाया।
  • एलिसा ने श्रीलंका के विरुद्ध तीसरे मैच में 61 गेंदों पर 148 रनों की नाबाद पारी खेली।
  • इसमें 19 चौके और 7 छक्के शामिल रहे।
  • एलिसा ने हम-वतन बल्लेबाज मेग लैनिंग के 133 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध बनाए थे।
  • अंतरराष्ट्रीय टी-20 में पुरुषों में यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के नाम है, जिन्होंने जुलाई, 2018 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध हरारे में 172 रन की पारी खेली थी।

लेखक-बृजेश कुमार रावत

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/alyssa-healy-highest-score-womens-t20i-148-australia-vs-sri-lanka-sydney-1605474-2019-10-02

https://www.thehindu.com/sport/cricket/australias-alyssa-healy-smashes-world-record-womens-t20i-score/article29576639.ece

https://www.hindustantimes.com/cricket/australia-s-alyssa-healy-smashes-world-record-hits-highest-score-in-women-s-t20is/story-CDyFAIaFOwuRRJuBnG0kgN.html